Close

Recent Posts

CORONA ਪੰਜਾਬ

पंजाब सरकार द्वारा वार्ड अटेंडेंट की परीक्षा स्थगित

पंजाब सरकार द्वारा वार्ड अटेंडेंट की परीक्षा स्थगित
  • PublishedNovember 25, 2020

चंडीगढ़ 25 नवंबर: पंजाब में कोविड-19 के बढ़ रहे मामलों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने 28 नवंबर 2020 को होने वाली वार्ड अटेंडेंट की परीक्षा स्थगित करने का फ़ैसला किया है।यहाँ जारी एक प्रैस बयान में इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि स्वस्थ्य विभाग में वार्ड अटेंडेंट के पदों के लिए इस परीक्षा में लगभग डेढ़ लाख उम्मीदवारों के उपस्थित होने की उम्मीद थी। यह फ़ैसला वीडियो कॉन्फ्ऱेंस में लिया गया है जहाँ बाबा फऱीद यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साईंसिज़ के उप कुलपति श्री राज बहादुर भी मौजूद थे। स. सिद्धू ने बताया कि परीक्षा की अगली तारीख़ जल्द ही घोषित कर दी जायेगी।उन्होंने बताया कि मीटिंग में यह भी फ़ैसला लिया गया कि डॉ. बी.आर. अम्बेडकर स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मैडीकल साईंसिज़, मोहाली में नर्सिंग और फार्मेसी में बी.एस.सी का कोर्स अगले सैशन में शुरू किया जायेगा।   

Written By
The Punjab Wire